227 मिसाफिरों और 12 क्रू मेंबरों को लेकर 16 दिन पहले यानी आठ मार्च को कवालालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ा मलेशिया एयरलाइंस का विमान एमएच 370 क्रैश कर चुका है. इस हादसे में विमान में सवार सभी 239 लोगों की मौत हो चुकी है. ये एलान सोमवार शाम खुद मलेशिया के प्रधानमंत्री ने किया. मलेशियाई सरकार के मुताबिक क्रैश होने के बाद विमान दक्षिणी हिंद महासगर में गिरा है.