ये कहानी है उस आग की जो कुदरत के बनाये रिश्तों को खाक में मिलाकर खुद के बनाए रिश्तों को रोशन करना चाहती है. ऊपर वाले ने जब दुनिया बनाई थी तब ये रिश्ते भी बनाए. पर इंसानों ने कुदरत के खिलाफ जाकर एक ऐसा रिश्ता बना दिया जो तब से आग ही अगल रहा है.