मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के बाद अब राज्य की राजधानी पटना के आसरा शेल्टर होम में शुक्रवार को दो महिलाओं की संदिग्ध हालत में हुई मौत ने सनसनी मचा दी है. पटना से शेल्टर होम में दो महिलाओं की मौत को लेकर इसके संचालक चिरंतन कुमार और मनीषा दयाल गिरफ्तार कर लिया गया और सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने इन दोनों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.