scorecardresearch
 
Advertisement

हर कदम पर सबूत मिटाता रहा Sachin Vaze! कल्त भी, ड्यूटी भी और रेड भी! देखें वारदात

हर कदम पर सबूत मिटाता रहा Sachin Vaze! कल्त भी, ड्यूटी भी और रेड भी! देखें वारदात

5 मार्च की शाम जब ठाणे के एक सरकारी अस्पताल में मनसुख हीरेन का पोस्टमार्टम हो रहा था, तब अचानक कहां सचिन वाजे पहुंच जाता है. पोस्टमार्टम करने वाले 3 डॉक्टरों से वे मुलाकात करते हैं. इतना ही नहीं वे मनसुख हीरेन के भाई से भी मिलते हैं. उनसे भी बातचीत करते हैं. सवाल ये है कि सचिन वाजे पोस्टमार्टम के वक्त सरकारी अस्पताल क्यों पहुंचे थे? जबकि इस केस की जांच से उनका कोई लेना देना नहीं था. एनआईए अब इसी मामले में पोस्टमार्टम करने वाले तीन डॉक्टरों से पूछताछ कर रही है. जिससे ये पता चले कि क्या सचिन वाजे ने डॉक्टरों को रिपोर्ट बदलने पर कोई दबाव तो नहीं डाला था. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

On the evening of March 5, when Mansukh Hiren's post-mortem was taking place in a government hospital in Thane, then suddenly Sachin Vaje reaches there. There he meets 3 doctors who did post mortem of Mansukh. Not only this, but he also met Mansukh Hiren's brother. The question is, why did Sachin Waje reach the government hospital during the post-mortem? While he had nothing to do with the investigation of this case. Watch video.

Advertisement
Advertisement