दुनिया के सबसे महंगे हीरे के मनहूस होने की बात. महज कही सुनी बातों पर नहीं टिकी. बल्कि लोगों के इस यकीन के पीछे है. इस हीरे के मालिकों का वो लंबा चौड़ा इतिहास, जिसे जान कर लोग इससे तौबा कर लेते हैं. जिसने भी इस हीरे को खरीदने की जुर्रत की इसकी मनहूसियत उसकी जिंदगी पर हावी हो गई.