scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: मसूद अजहर बना ग्लोबल टेररिस्ट, क्या आतंक खत्म होगा?

वारदात: मसूद अजहर बना ग्लोबल टेररिस्ट, क्या आतंक खत्म होगा?

संसद भवन से लेकर पुलवामा हमले तक का मास्टमाइंड और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अज़हर आज यानी 1 मई 2019 से इंटरनेशनल आंतकवादी है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मसूद अज़हर को आखिरकार ग्लोबल टेररिस्ट करार दे दिया. मगर सवाल ये है कि क्या इससे मसूद को उसके किए की सजा मिल जाएगी? क्या मसूद अज़हर का आतंक अब खत्म हो जाएगा? तो जवाब में बस इतना जान लीजिए कि पाकिस्तान में मसूद अजहर से पहले ही दो-दो और इंटरनेशनल टेररिस्ट बैठे हैं. हाफिज सईद और दाऊद इब्राहीम.  

Pakistan based terrorist Masood Azhar was designated a global terrorist by the UN Security Council. But question is, will Masood be punished for his actions? Will Masood Azhar terror be over? So Just know the answer, There are two international terrorists are sitting before Masood Azhar in Pakistan, Hafiz Saeed and Dawood Ibrahim

Advertisement
Advertisement