scorecardresearch
 
Advertisement

वारदातः पाक की सरज़मीन से ज़हर उगलते दहशतगर्द

वारदातः पाक की सरज़मीन से ज़हर उगलते दहशतगर्द

एक तरफ वज़ीरृ-ए-आजम इमरान ख़ान भारत और पाकिस्तान के दरम्यान दोस्ती के फायदे गिना रहे हैं तो वहीं उन्हीं खान साहब की पाकिस्तान की सरज़मीन से दहशतगर्द ज़हर उगल रहे हैं. आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का सरगना और संसद हमले के गुनहगार मौलाना मसूद अज़हर ने अपनी ज़हरीली आवाज़ में 9 मिनट की एक ऑडियो टेप जारी कर भारत को धमकाया है. मसूद अज़हर ने कहा है कि उसके आतंकियों की नज़र अयोध्या पर है. उसका कहना है कि अगर अयोध्या में मुसलमानों को नुकसान पहुंचाया गया तो वो दिल्ली से काबुल तक कोहराम मचा देगा. देखें कार्यक्रम. 

Vocalising hate against India, terrorist Masood Azhar has released a tape issuing threats over building the Ram Mandir in Ayodhya. Adhering to his fundamentalism, the Pakistani terrorist has attempted to hatemonger over the Babri Masjid-Ram Mandir dispute.The UN-designated terrorist Masood Azhar and Chief of Jaish-e-Mohammad who runs terror pockets from Pakistan-Occupied Kashmir has warned India against constructing the Ram Mandir. Know more watch video.

Advertisement
Advertisement