साहिल और मुस्कान ने सौरभ का कत्ल करने के बाद की भी पूरी प्लानिंग की थी. दोनों बेहोश सौरभ की हत्या खुद होश में रहते हुए नहीं करना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने ड्रग्स लिया. इसके बाद एक-एक कर खंजर के तीन वार कर सौरभ को मार डाला. देखें वारदात.