दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर चल रहा बवाल अभी कम भी नहीं हुआ था कि एकाएक इज़राइली एंबेसी के पास बम धमाके से दिल्ली दहल गई. शाम करीब पांच बज कर पांच मिनट पर हुए इस धमाके में बेशक किसी को चोट नहीं आई, महज़ तीन कारों के शीशे ही चकनाचूर हुए, लेकिन इस धमाके ने शासन-प्रशासन की नींद तो ज़रूर उड़ा दी. अव्वल तो ये एक बम धमाका था और दूसरा ये धमाका इतनी संवेदनशील जगह पर हुआ, जहां धमाके का मतलब देश की सुरक्षा व्यवस्था को बड़ी चुनौती देने जैसा है.