जमीन से 33 हजार फीट ऊपर आसमान में 295 मुसाफिर और क्रू मेंबर्स को लेकर मलेशियाई एयरलाइंस का विमान एमएच 17 बेफिक्र उड़ा जा रहा था. तभी अचानक एक मिसाइल से उसपर हमला होता है और सभी 295 मुसाफिरों की मौत हो जाती है. कौन है इस नरसंहार का जिम्मेदार?
298 people killed in the Malaysia Airlines Flight MH17 tragedy.