उसने अपनी जिंदगी का पहला जुर्म किया था।वो भी बेहद संगीन जुर्म. अब जुर्म करने के बाद उसे उस जुर्म का राज हमेशा के लिए अपने सीने में दफन रखना था. राज तो सीने में दफन हो गया लेकिन जुर्म सीने में दफन नहीं हो सकता था. लिहाज़ा उसने अपने उस जुर्म को अपने ही घर के आंगन में हमेशा-हमेशा के लिए दफना देने का फैसला किया पर एक मिस्ड कॉल से शुरू हुई ये खतरनाक कहानी एक कॉल से ही खुल गई.