लक्ष्मीनगर टू अबोहर, करीब चार सौ किलोमीटर के इस सफर में एक रहस्यमयी मौत की कहानी छुपी है. एक ऐसी मौत की कहानी जिसे लेकर अभी तक खुद पुलिस और डाक्टर ही उलझे हुए हैं. उलझन इस बात की है कि मौत आखिर हुई कैसे?