दुनिया के सबसे पुराने धंधे की चलती-फिरती. सबसे नई दुकान के खिलाफ एक नेताजी ने ऑपरेशन करने की सोची. ख्याल नेक था और काम अच्छा. पर जिस तरीके से नेताजी ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया उसने नेताजी की नीयत और हरकत पर अनगिनत सवाल खड़े कर दिए.