मुंबई पुलिस को सपने में भी गुमान नहीं था कि अरुण टिक्कू के क़ातिल एक और बिज़नेसमैन करण कक्कड की गुमशुदगी में शामिल हैं. ये चौंकाने वाला खुलासा किया है मुंबई पुलिस ने और आपको बता दें कि अरुण टिक्कू के कत्ल से पहले इसी गैंग नें एक और बिज़नेसमेन को गायब कर रखा है. और इन दोनों ही वारदात में इस गैंग ने खूबसूरत मॉडल सिमरन सूद का इस्तेमाल किया वो भी एक हनी ट्रैप की तरह.