scorecardresearch
 
Advertisement

Mohali Blast: सोये हुए खालिस्तान को जगाने के लिए किया गया मोहाली धमाका? देखें वारदात

Mohali Blast: सोये हुए खालिस्तान को जगाने के लिए किया गया मोहाली धमाका? देखें वारदात

छोटा धमाका भी बड़ा शोर कर सकता है, ये बात मोहाली में पंजाब इंटेलिजेंस की बिल्डिंग में हुए धमाके से साबित होती है. धमाका जिस वक्त और जिस तरह से किया गया, उससे एक बात साफ थी धमाका करने वाला कोई बहुत बड़ा नुकसान नहीं करना चाहता था. अगर उसका इरादा नुकसान करने का होता, तो वो शाम छह बजे दफ्तर बंद होने के बाद नहीं बल्कि छह बजे से पहला करता. अब ऐसे में सवाल ये है कि धमाका छोटा हो या बड़ा, जोखिम तो रहता ही है पकड़े जाने का. तो फिर इतना बड़ा जोखिम लेकर इतना छोटा धमाका क्यों किया? शम्स ताहिर खान के साथ देखें वारदात.

Even a small explosion can make a big noise, and a blast in the building of Punjab Intelligence in Mohali has proved this. It was indeed a small blast and no one was harmed in it. So here a big question is, why this blast was done? Why did one take such a big risk and make such a small explosion? Watch Vardat.

Advertisement
Advertisement