अफीक्री देशों में आतंकवादी संगठन बोको-हराम का कोहराम पुराना है. इस बार बोको-हराम ने जो कुछ किया है, उससे अचानक ही एक बार फिर पूरी दुनिया का ध्यान इसकी ओर खिंच गया है. वजह ये कि अब इस आतंकवादी संगठन ने करीब 100 निहत्थे लोगों का सिर कलम कर दिया है, जिन्हें इस संगठन ने जासूसी के इल्जाम में पकड़ा था. इनमें कुछ लगान ना दे पाने के चलते कत्ल कर दिए गए. देखिए वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.