इराक के लोग यह समझ नहीं पा रहे कि उन्हें जंग से क्या मिला. यहां जंग के बाद अपने दुधमुहों की मौत की दुआ मांगती महिलाओं की तादाद काफी बढ़ चुकी है. वहां ऐसे-ऐसे बच्चे पैदा ले रहे हैं जिन्हें देख कर रुह कांप जाती है. कई बच्चों को तो कोख में ही कैंसर जैसे रोग हो जा रहा है.