दिल्ली की प्रीति पर आठ महीने पहले मुंबई में तेजाब फेंका गया था. जिस लड़के ने प्रीति पर तेजाब फेंका था, वह अब पकड़ा गया है. जैसा कि समझा जा रहा था कि तेजाब फेंकने की वजह प्यार मोहब्बत हो सकती है, ऐसा नहीं है. वजह कुछ और है. प्रीति पर दिल्ली में ही रहने वाले एक पड़ोसी युवक ने इसलिए तेजाब फेंका था, क्योंकि वह करियर में प्रीति से बहुत पीछे रह गया था.