अपने सपनों को साथ लिए एक लड़की दिल्ली से सैकड़ों मील दूर मुंबई पहुंचती है. यहीं उसे अपने सपनों में रंग भरना है. लेकिन इससे पहले कि ये मुमकिन होता, कोई उसके सारे सपने बदरंग कर जाता है. अब उसकी ज़िंदगी पर एक-एक दिन भारी गुज़रता है और फिर एक रोज़ वो अपने घर वापस लौट आती है. लेकिन ताबूत में क़ैद होकर.