scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: 80 हजार की थी टिकटें, देखें क्रूज पर क्या था प्रोग्राम और कैसे NCB ने की छापेमारी

वारदात: 80 हजार की थी टिकटें, देखें क्रूज पर क्या था प्रोग्राम और कैसे NCB ने की छापेमारी

सितंबर के आखिरी हफ्ते में CISF को सूचना मिली कि मुंबई से गोवा जानेवाले एक क्रूज में मिड सी पार्टी होनी है और इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल होना है. CISF ये जानकारी सीधे नार्केटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB को दे दी. CISF ने बताया कि मुंबई से गोवा जानेवाले कॉर्डेलिया क्रूज में एक एंटरटेनमेंट टीवी चैनल फैशन टीवी की तरफ से एक इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया है. इस इवेंट के तहत दो अक्टूबर को क्रूज को शाम चार बजे मुंबई पोर्ट से गोवा के लिए रवाना होना था और चार अक्टूबर की सुबह मुंबई वापस आना था. दो रात और दो दिन इस टूर पैकेज की सबसे सस्ती टिकट 80 हजार रुपये थी. सूचना मिलते ही NCB की टीम हरकत में आ गई. देखें कैसे हुआ ड्रग्स रैकेट का खुलासा.

The CISF received information, in the last week of September, that a mid-sea party was to be held on a cruise from Mumbai to Goa and drugs were to be used in this party. The CISF gave this information directly to the NCB. It was a two days tour of the cruise. The cheapest ticket for this tour package was 80 thousand rupees. NCB team came into action as soon it got the information.

Advertisement
Advertisement