scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai में सुपारी वाया Manchester और Bijnor! कैसे हुआ मटका किंग का कत्ल? देखें वारदात

Mumbai में सुपारी वाया Manchester और Bijnor! कैसे हुआ मटका किंग का कत्ल? देखें वारदात

मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की यूनिट 9 की टीम को एक खुफिया इत्तिला मिलती है. ये इत्तिला कुछ गैंगस्टरों के बारे में हैं, जो मुंबई के खारडंडा इलाके के किसी मकान में छुपे हैं. आनन-फानन में छापेमारी की तैयारी की जाती है. बदमाशों के ठिकाने पर दबिश डाली जाती है. खारडंडा में एक होटल के सामने से मुंबई पुलिस की ये टीम 18 दिसंबर को दो देसी पिस्तौल और छह ज़िंदा कारतूस के साथ एक शख्स को दबोचने में कामयाब हो जाती है. इस शख्स का नाम है जावेद. उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहनेवाला जावेद कोई मामूली क्रिमिनल नहीं, बल्कि किराए का वो कतिल है, जो रुपयों के लिए किसी की भी जान ले सकता है. सवाल ये है कि आख़िर बिजनौर का जावेद मुंबई में क्या कर रहा है. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

Advertisement
Advertisement