scorecardresearch
 
Advertisement

Sandeep Nahar की खुदकुशी से हिला Bollywood, सुशांत के दोस्त का ये कैसा कदम? देखें वारदात

Sandeep Nahar की खुदकुशी से हिला Bollywood, सुशांत के दोस्त का ये कैसा कदम? देखें वारदात

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एम एस धोनी में, छोटू भैया का किरदार निभाने वाले संदीप नाहर की मौत की खबर आई है, वो भी उसी मुंबई से. मुंबई पुलिस की जांच के मुताबिक संदीप ने खुदकुशी की है. संदीप की मौत से पहले उन्होंने 10 मिनट की वीडियो अपलोड की. उन्होंने अपने बीवी से तंग आने की बात कही. मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक्टर संदीप नाहर ने एक वीडियो अपलोड किया. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, वो दुनिया से दूर चले गए. अपने को-एक्टर और बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की तरह उनकी भी लाश उनके मकान में पंखे से लटकी हुई मिली. सुशांत की मौत पर वैसे तो अब भी रहस्य की चादर पड़ी है, लेकिन संदीप नाहर के इस सुसाइड वीडियो से शुरुआती तौर पर ये मामला खुदकुशी का ही लग रहा है. इस वीडियो में भी खुदकुशी की वजह भी छिपी है. संदीप नाहर ने एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी में जहां धोनी के दोस्त छोटू भैया का किरदार निभाया था, वहीं फिल्म केसरी में भी उन्होंने अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी थी. आखिर कैसे, एक हंसता-खेलता सितारा, खुदकुशी के मुहाने पर पहुंच गया, देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

Advertisement
Advertisement