हफ्तेभर पहले मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन से तीन लाशें, पवन एक्सप्रेस में रखकर, मुजफ्फरपुर पार्सल करने वाले का स्केच मुंबई पुलिस जारी कर दिया है. पुलिस के अनुसार सुनील झा नाम के इस शख्स ने छह अक्टूबर को साठ-साठ किलों के दो पार्सल मुजफ्फरपुर के लिए बुक कराए थे.