scorecardresearch
 
Advertisement

Vardat: Navi Mumbai में पुलिसवाले का रहस्मयी कत्ल, देखें कैसे हुआ खुलासा

Vardat: Navi Mumbai में पुलिसवाले का रहस्मयी कत्ल, देखें कैसे हुआ खुलासा

मुंबई पुलिस ने महिला सिपाही और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पुरानी रंजिश के चलते एक पुरुष सिपाही की हत्या करवा दी थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला ने इसे दुर्घटना की तरह दिखाया. हालांकि, जब जांच की गई तो सामने आया कि महिला ने सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई थी. 54 वर्षीय शिवाजी सनेप पनवेल स्टेशन से जाते थे. पनवेल से वो ट्रेन के जरिए कुर्ला स्टेशन पर उतरते और वहां से नेहरू नगर पुलिस थाने जाते थे, जहां उनकी पोस्टिंग थी. उनका रोज का यही रूटीन था. 15 अगस्त को भी शिवाजी सनेप रोज की तरह पनवेल स्टेशन की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में नैनो कार ने उन्हें टक्कर मार दी. घायल हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वारदात.

A woman police constable and two of her acquaintances have been arrested for allegedly killing a 54-year-old policeman in Navi Mumbai and trying to pass it off as an accident. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement