देश की राजधानी दिल्ली में एक कत्ल होता है. कत्ल कहीं और होता है और लाश कहीं और फेंक दी जाती है. एक सख्श इस लाश को देखता और पुलिस को सूचित करता है. पुलिस की मुश्किलें तब बढ़ जाती हैं, जब पता चलता है कि लाश का सिर ही नहीं है.