एक भरा पूरा परिवार था, घर के बाहर दीवार पर दस नाम लिखे थे. पहले पांच नाम लड़कों के और फिर पांच लड़कियों के नाम थे. एक रात इस घर में 5 कत्ल हो जाते हैं, सभी लड़कियों को मौत के घाट उतार दिया जाता है. कत्ल और कातिल के नाम की पहेली उसी दीवार पर लिखे नामों में छिपी है.