यूं तो कत्ल की ना मालूम कितनी ही कहानियां चौंकाने वाली होती हैं, पर शायद यह पहला कत्ल होगा जो वर्चुअल वर्ल्ड पर एलान करके किया गया. एक दोस्त फेसबुक पर पहले एलान करता है और उस एलान के ठीक पांच दिन बाद इसे सच भी साबित कर दिखाता है. ये एलान कत्ल का था वो भी अपने दोस्त का.