पिछले 15 दिनों से हर कोई यही जानना चाहता था कि आखिर दिल्ली के अरबपति बिल्डर दीपक भारद्वाज के कत्ल के पीछे असली मास्टरमाइंड कौन है? और आखिरकार अब उस मास्टरमाइंड का चेहरा सामने आ ही गया. जिस बात का डर और अंदेशा था वही हुआ. मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि दीपक भारद्वाज के अपने घर से निकला. उनका अपना छोटा बेटा नितेश. लेकिन कमाल देखिए कि चेहरे से नकाब हट जाने के बाद भी नितेश को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है.