13 साल की नवरूणा की ये वो कहानी है जिसने न सिर्फ एक परिवार बल्कि पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है. हैरतअंगेज तौर पर एक रात अपने ही घर से गायब हो गई नवरुणा को ढूंढने के लिए पुलिस ने ज़मीन-आसमान एक कर दिया पर उसकी गुमशुदगी के राज़ से एक इंच भी पर्दा नहीं सरक पाया है. उलटे हर गुज़रते दिन के साथ एक नई मिस्ट्री एक नई कहानी एक नया खौफ सामने आ जाता है.