वो अपने बेडरुम में चैन की नींद सो रही थी. अचानक, रात के तीसरे पहर कुछ साए. दबे पांव घर में घुसे और बड़ी खामोशी से उसे उठा ले गए. जी हां, ये 13 साल की नवरूणा की वो कहानी है. जिसने न सिर्फ एक परिवार. बल्कि पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है. पुलिस को एक ऐसी अनोखी गुमशुदगी की तहकीकात करनी है. जो हर तरफ से एक ब्लाइंड केस नजर आता है. अंधेरे की साजिश में लिपटा किडनैपिंग का वो मामला. जिसने पुलिस अफसरों की भी नींद उड़ा रखी है.