scorecardresearch
 
Advertisement

एक ऐसी किडनैपिंग जिसने उड़ाई पुलिस की नींद

एक ऐसी किडनैपिंग जिसने उड़ाई पुलिस की नींद

वो अपने बेडरुम में चैन की नींद सो रही थी. अचानक, रात के तीसरे पहर कुछ साए. दबे पांव घर में घुसे और बड़ी खामोशी से उसे उठा ले गए. जी हां, ये 13 साल की नवरूणा की वो कहानी है. जिसने न सिर्फ एक परिवार. बल्कि पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है. पुलिस को एक ऐसी अनोखी गुमशुदगी की तहकीकात करनी है. जो हर तरफ से एक ब्लाइंड केस नजर आता है. अंधेरे की साजिश में लिपटा किडनैपिंग का वो मामला. जिसने पुलिस अफसरों की भी नींद उड़ा रखी है.

Advertisement
Advertisement