दो लड़कियां, दोनों का क़त्ल. और दोनों बनी पहेली. क्योंकि एक में जहां लड़की का चेहरा ही गुम हो चुका था, वहीं दूसरे केस में लड़की सीधे कब्र में पहुंचा दी गई थी. इन दोनों पहेलियों में सबसे पहले बात मायानगरी मुंबई के उस रहस्यमयी कत्ल की, जिसमें मौत के साथ ही लड़की की पहचान गुम हो चुकी थी.