रिश्तों के जाल में उलझी ये एक ऐसी कहानी है, जिसका अहम किरदार एक मिस्ड कॉल है. इसी से शक की नींव पड़ी, दो दिलों के बीच दरार आ गई और धीरे-धीरे शक इतना गहरा हो गया कि दो करीब दिल दूर होते चले गए. शक के इस जाल में कई जिंदगियां उलझ कर रह गईं और दो लोगों का कत्ल हो गया.