गीतांजलि पर 3 नहीं बल्कि 6 गोलियां चलाईं गईं थी. ये कहना है गुड़गांव पुलिस का और इस नए खुलासे के बाद गुड़गांव के सीजेएम रवनीत गर्ग की पत्नी गीतांजलि की मर्डर मिस्ट्री और भी गहरा गई है. गीतांजलि के कत्ल को चार दिन बीत चुके हैं. लेकिन पुलिस अभी भी कातिल के सुराग ढूंढ़ रही है. और इसीलिए रविवार सुबह पुलिस ने उसी पार्क में ठीक उसी जगह गीतांजलि के मर्डर सीन का रिकन्स्ट्रकशन किया जहां 17 जुलाई की शाम गीतांजलि की लाश मिली थी.