scorecardresearch
 
Advertisement

नागपुर में शादी के जोड़े में पति-पत्नी की खुदकुशी, देखें वारदात

नागपुर में शादी के जोड़े में पति-पत्नी की खुदकुशी, देखें वारदात

अतुल की खुदकुशी का वो आखरी वीडियो अभी भुलाया भी नहीं जा सका है कि नागपूर से ठीक ऐसा ही एक वीडियो सामने आ गया. एक पती पत्नी की शादी की 26वीं एनवर्सी थी. इस खास मौके पर दोनों ने ठीक वही शादी का जोड़ा पहना था. जो 26 साल पहले उन्होंने शादी के दिन पहनी थी. तमाम दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ उन्होंने धूम धाम से एनवर्सी मनाई. ठीक रात के 12 बदी केक भी काटा. इसके बाद जब तमाम मेहमान घर से चले गएय तब दोनों ने दो सुसाइड नोट लिखा और एक वीडियो रिकॉर्ड किया. इन दोनों की आखिरी ख्वाहिश सुनकर तमाम लोगों की आंखें नम हो गई. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement