scorecardresearch
 
Advertisement

नगरोटा एनकाउंटर: 12 साल बाद फिर दोहराना था 26/11, देखें क्या था आतंकियों का प्लान

नगरोटा एनकाउंटर: 12 साल बाद फिर दोहराना था 26/11, देखें क्या था आतंकियों का प्लान

26/11 जैसा आतंकी हमला दोबारा हिंदुस्तान की सरज़मीन पर हो जाता, तो क्या होता? सिर्फ़ इतना सोचने भर से उस बेइंतहा दर्द और तकलीफ की शिद्दत का अंदाज़ा होने लगता है, जो हिंदुस्तान ने 12 साल पहले सहा था. लेकिन इंसानियत के दुश्मन नामुराद आतंकियों ने एक बार फिर हिंदुस्तान को ठीक उसी तर्ज पर खून के आंसू रुलाने की तैयारी कर ली थी, जिस तरह उन्होंने 26/11, 2008 के रोज़ मुंबई को रुलाया था. इस बार ये हमला ठीक किस शहर में होनेवाला था, ये तो अभी साफ़ नहीं है, लेकिन आतंकी जिस तरह की तैयारियों के साथ हिंदुस्तान में घुसे थे और जिस तरह ऐन 26/11 से पहले उनकी यहां एंट्री हुई, वो इस बात की तरफ़ इशारा करती है कि आतंकियों के इरादे इस बार कुछ ज़्यादा ही ख़तरनाक थे. इस पर देखें वारदात.

Advertisement
Advertisement