आसाराम का बेटा नारायण साईं पिछले करीब दो महीने से सूरत सेंट्रल जेल में बंद है, लेकिन जेल जाने के बाद भी उसकी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. पहले से परेशान नारायण साईं की मुश्किलें बढ़ाने अब उसकी सबसे खास साधक जमुना भी सूरत पहुंच गई है. पिछले तीन महीने से फरार जमुना ने ना सिर्फ खुद को सरेंडर कर दिया है बल्कि अब वो नारायण साईं की सारी पोल भी खोल रही है. जमुना, नारायण साईं की वही साधक है जिससे साईं को एक बेटा भी है.