क्या नारायण साईं ने अपने दुश्मनों को फांसने और ब्लैकमेल करने के लिए अश्लीलता का जाल बुन रखा था? क्या नारायण साईं लोगों को ब्लैकमेल किया करता था? नारायण साईं के गुर्गों के मोबाइल फोन से मिले अश्लील एमएमएस के जखीरे और उन्हीं गुर्गों के कुबूलनामे के बाद ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. अब इसी खुलासे के बाद पुलिस अश्लीलता के इस जाल को तोड़ने में जुट गई है.