मंच पर पाखंड की नौटंकी कर लोगों को उल्लू बनाने वाले नारायण साईं पर अब ऐसी पड़ी है कि उसने अपना हुलिया ही बदल लिया है. जिन बाल और दाढ़ी की बदौलत उनके सत्संग की दुकान चल रही थी, नारायण साईं के एक साधक की मानें तो अब साईं ने अपने उन्हीं बाल और दाढ़ी को हटा दिया है.