scorecardresearch
 
Advertisement

क्या सिर्फ झूठी धमकी से डरकर महंत नरेंद्र गिरि ने दे दी जान? देखें वारदात

क्या सिर्फ झूठी धमकी से डरकर महंत नरेंद्र गिरि ने दे दी जान? देखें वारदात

नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में बलबीर गिरि को प्रयागराज के बाघंबरी मठ का उत्तराधिकारी घोषित किया है. बलबीर गिरि को महंत नरेंद्र गिरि ने अपना उत्तराधिकारी बताया, सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरि ने बाघंबरी मठ के लोगों से बलबीर गिरि का समर्थन करने को कहा है. बलवीर गिरी इस समय निरंजनी अखाड़े के उप महंत है और हरिद्वार के बिल्केश्वर महादेव मंदिर की व्यवस्था का संचालन करते हैं और जिम्मेदार पद पर है. महंत नरेंद्र गिरि जब अपने शिष्य आनंद गिरि से नाराज हो गए थे तो उन्होंने जो 10 साल पहले वसीयत आनंद गिरी के नाम की थी उसको उन्होंने रद्द कर दिया था और उनकी जगह पर बलबीर गिरी जी के नाम पर वसीयत कर दी थी. देखें

The last rites of Akhil Bharatiya Akhara Parishad president Mahant Narendra Giri were performed on Wednesday at Baghambari Math, where the seer was buried in samadhi two days after he was found dead by his disciples. Watch Vardat on the conspiracy behind Mahant's suicide.

Advertisement
Advertisement