अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीन का शार्प शूटर फजलुर्रहमान इस वक्त जेल में बंद है, लेकिन उसका धन उगाही का धंधा सलाखों के पीछे से भी जारी है. ये खुलासा किया है फजलुर्रहमान के खास गुर्गे नसीम उर्फ तनवीर ने, जिसको दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है.