Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच लंबी खिंचती जंग को लेकर नेटो और यूरोपीय देशों में ग़ज़ब की खलबली है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन क्या कर सकते हैं, इसे लेकर तो ख़ैर क़यासबाज़ी चल ही रही है, लेकिन एहतियातन नेटो और यूरोपीय मुल्कों ने जो क़दम उठाने शुरू किए हैं, वो भी ख़तरनाक संकेत दे रहे हैं. और इन्हीं क़दमों में सबसे ख़तरनाक क़दम है नेटो देशों के 30 हज़ार सैनिकों का रूस के बॉर्डर पर युद्धाभ्यास करना. ऊपर से यूक्रेन की जंग को लेकर नेटो, जी-7 और यूरोपियन यूनियन ने जैसी एकजुटता दिखाने की शुरुआत की है, उसे भी आनेवाले दिनों के लिए ख़तरे की घंटी कहा जा सकता है क्या अब रूस और नेटो का सचमुच आमना सामना होनेवाला है? देखें वारदात.
Russia and Ukraine has completed almost 1 month of war. Meanwhile, NATO countries are doing joint maneuver on the Russian border. Watch this episode of Vardaat to Know more.