scorecardresearch
 
Advertisement

जरा बचके! नए चेहरों के साथ घूम रहे हैं नटवरलाल

जरा बचके! नए चेहरों के साथ घूम रहे हैं नटवरलाल

देश का जब भी कोई बड़ा घोटाला होता है तो दिल्ली का नाम जरूर आता है. क्योंकि बड़े बड़ें सूरमा यहीं बैठे होते हैं. अब जाहिर सी बात है कि जब बड़े मियां बड़े बड़े कारनामे करेंगे जब तो छोटे मियां उनसे सीख क्यों नहीं लेंगे. तो देखिये दिल्ली में वन-टू का फोर करने वालों की एक बड़ी तादाद है. तो इन्हें देखिये और खुद को बर्बाद होने से बचाइए

Advertisement
Advertisement