scorecardresearch
 
Advertisement

Vardaat: अजीब इत्तेफाकों से उलझा मामला, कानपुर में दो मौतों के पीछे लव ट्रायंगल या और कुछ?

Vardaat: अजीब इत्तेफाकों से उलझा मामला, कानपुर में दो मौतों के पीछे लव ट्रायंगल या और कुछ?

कानपुर के नौबस्ता इलाके में रविवार की सुबह-सुबह लोगों की नजर एक दहलाने वाली चीज पर पड़ी. ये चीज क्या थी? एक नौजवान की बुरी तरह जली हुई लाश थी और लाश के ऊपर एक बैग भी रखा था. आनन-फानन में पुलिस को खबर दी गई. मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस ने फौरन मामले की जांच शुरू की. ये जली हुई लाश जिस तरह एक खुली जगह पर पड़ी थी और लाश के ऊपर पूरी सफाई से एक बैग रखा हुआ था, उसे देख कर ये साफ था कि ये मामला कम से कम खुदकुशी का तो नहीं है. शम्स ताहिर खान के साथ वारदात में देखिए पूरी रिपोर्ट.

In the Naubasta area of ​​Kanpur, people caught sight of a shocking thing in the early morning hours of Sunday. What was this thing? There was a badly burnt corpse of a young man and a bag was also placed over the body. The police were informed in a hurry. The police reached the spot and immediately started the investigation of the case. The way this burnt corpse was lying in an open place and a bag was kept cleanly over the corpse, it was clear that it was not at least a case of suicide. Watch the full report on Vardaat with Shams Tahir Khan.

Advertisement
Advertisement