छत्तीसगढ़ की दरभा घाटी में नक्सलियों ने क़त्ल-ए-आम का खूनी खेल खेला. चुन चुनकर कांग्रेस के नेताओं को गोलियों से भून डाला. दो घंटे तक वो दरभा के जंगलों में ख़ून की होली खेलते रहे क्योंकि उनको रोकने वाला वहां कोई मौजूद नहीं था और इस दौरान जो भी उनके सामने आया बदले में उसे मिली नक्सली बंदूक से निकली एक गोली...यकीनन ये एक क़त्ल-ए-आम था जिसके बारे में सुन कर हर कोई सन्न रह गया.