अस्पताल, नर्सिंग होम और डाक्टरों की लापरवाहियों के अब तक आपने ना जाने कितने किस्से सुने होंगे. ऑपरेशन के दौरान पेट में कैंची से लेकर तौलिए और घड़ी तक छोड़ दिए गए हैं. इलाज में लापरवाही की वजह से मरीजों की मौत के तो ना जाने कितने ही मामले आते-जाते रहते हैं. मगर आज हम आपको एक अस्पताल की लापरवाही का जो सच बताने जा रहे हैं उसकी दूसरी मिसाल नहीं है. क्योंकि ये मामला है एक टुकड़ा सिर का. जो अस्पताल में ही खो गया.