मातम के बीच शहनाई, लाशों के बीच फेरे और कब्र के करीब सुहाग रात. ये नए इराक की तस्वीर है. आईएसआईएस के हमले से लहुलूहान इराक में अब शादियों का नया सीज़न है. और इस सीज़न में जहां दूल्हे खुद आईएसआईएस के आतंकवादी हैं, वहीं दुल्हन आतंकवादियों का शिकार बने घरों की बेसहारा और लाचार लड़कियां. वो ल़ड़कियां जो अपने हाथों में बारूद में सनी मेहंदी लगाने को मजबूर हैं.