वारदात में जो खुलासा हम करने जा रहे हैं उसे सुन और देख कर आप दंग रह जाएंगे. जी हां. ये खुलासा है उस जुर्म के बारे में जिसे जुर्म की दुनिया में सबसे ज्यादा रिस्की माना जाता है. और इसी रिस्क से निपटने के लिए देश के शातिर मुजरिमों ने एक अनोखी चाल चली है. एक अनोखी बाज़ी खेली है.