एक ज़माने में दिल्ली ठगों की वजह से बड़ी बदनाम थी. यहां तक कि दिल्ली का ठग मुहावरों में भी इस्तेमाल होने लगा था. दौर बदला, पर दिल्ली के ठगों की फितरत नहीं बदली. बल्कि बदलते वक्त के साथ वे अपनी ठगी के फ़न को और धारदार बनाते गए. ठगों ने ठगी के नए-नए तरीके ईजाद कर लिए.