जब पूरी दुनिया नये साल के आगाज़ के लम्हों को जी भर कर जी रही थी. उसी वक्त हिंदुस्तान से सात समंदर पार कोलंबिया में कुछ लोग बाहें फ़ैलाकर मौत को गले लगाने की तैयारी कर रहे थे. यहां सैम्प्यूस प्रांत के लोग सालाना बुल फाइट फेस्टिवल के साथ नए साल का स्वागत करते हैं.