निर्भया केस को आज पूरे सात साल हो गए. वो 16 दिसंबर 2012 था, आज 16 दिसंबर 2019 है. इन सात लंबे सालों में निर्भया के गुनहगार तो अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पाए. अलबत्ता सोमवार को उन्नाव रेप मामले में विधायक कुलदीप सेंगर को दिल्ली की एक अदालत ने रेप और अपहरण का दोषी जरूर करार दे दिया. अब सजा का एलान मंगलवार को होगा पर निर्भया केस का क्या होगा? आखिर निर्भया के गुनहगारों की फांसी कहां लटकी है. निर्भया केस के सात साल पूरे होने पर इन सात सालों का हिसाब-किताब समझते हैं, देखिए वारदात.